कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पाकिस्तान सरकार का ऐलान, दो हफ्ते के लिए भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक
पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से आने वाले यात्रियों पर दो सप्ताह की रोक लगा दी है।;
भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। इस बीच पाकिस्तान में कोविड-19 मामलों में हो रही रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी को देते हुए इमरान सरकार ने भारत से आने वाले यात्रियों पर फिलहाल रोक लगा दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) के प्रमुख असद उमर की अध्यक्षता में यह अहम फैसला लिया गया। जिसमें भारत से आने वाले यात्रियों पर दो सप्ताह की रोक लगा दी है। हाल ही में 800 से ज्यादा यात्री भारत से ट्रैवल कर लाहौर पहुंचे थे।
पाकिस्तान सरकार ने कोविड-19 नियमों को लेकर कैटेगरी बनाई है। अब पाकिस्तान ने भारत को अगले दो हफ्ते के लिए ग्रुप 'सी' की लिस्ट में डाल दिया है। जिसके चलते हवाई और जमीनी मार्ग से भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है। एनसीओसी के द्वारा इस लिस्ट में अन्य देशों के नामों को जोड़ जाएगा या नहीं। इसका फैसला भी लिया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में हर दिन लाखों से ज्यादा कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। हर राज्य ने हाथ खड़े कर दिए हैं। लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा दिया है। कई राज्यों ने शहरों में कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं। तो कई ने वीकेंड कर्फ्यू विकल्प को चुना है।
बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामले के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,53,21,089 पहुंच गई है। वहीं आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,761 पहुंच गई है। वहीं देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। केंद्र सरकार ने अब 18 साल से कम उम्र वालों को भी कोरोना की वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है।