Pakistan: Imran Khan गिरफ्तार, लाहौर में हंगामा शुरू, इमरान खान का पॉलिटिकल करियर खत्म!

Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम को तोशाखाना मामले में आज कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद उन्हें उनके लाहौर स्थित आवास से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान में इमरान के समर्थकों ने हंगामा कर दिया है। इसके साथ ही पूर्व पीएम की पार्टी ने इसे साजिश बताया है।;

Update: 2023-08-05 10:16 GMT

Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद की एक जिला अदालत ने तोशाखाना मामले (Toshakhana Case) में दोषी ठहराया और उन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई। कोर्ट ने खान पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही, सजा सुनाए जाने के बाद इमरान खान को पंजाब की पुलिस ने उनको उनके लाहौर स्थित आवास से बिना किसी देरी के गिरफ्तार कर लिया है। इमरान खान के अरेस्ट होने की पुष्टि उनकी पार्टी पीटीआई ने की है। इसके साथ ही अब पूर्व पीएम खान 5 साल तक चुनाव लड़ने के योग्य भी नहीं रहे।

खान के आवास के बाहर समर्थक जुटे

पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) के आवास के बाहर भारी मात्रा में उनके समर्थक जुट गए हैं और हंगाम शुरू कर दिया है। समर्थकों ने शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। हालांकि, घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और जमान पार्क रोड पर यातायात को भी रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी सभा और प्रदर्शन करने की भी इजाजत नहीं है। ऐसा करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जैसे ही कोर्ट ने इमरान खान को तीन साल जेल की सजा दी, तो भीड़ ने "इमरान खान चोर है" के नारे लगाने शुरू कर दिए।

पीटीआई पार्टी बोली- कानून का मजाक उड़ाया

इमरान खान की पार्टी पीटीआई (PTI) ने एक बयान में कहा कि कोर्ट का फैसला बिल्कुल ही गैरकानूनी है और कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है। पार्टी ने अदालत के फैसले को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि इस फैसले को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। पार्टी ने कहा कि देश के सबसे लोकप्रिय नेता के खिलाफ इस तरह की साजिश को देश कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

इमरान के जेल जाने से किसको लाभ

इमरान खान को तीन साल जेल की सजा मिलने के बाद 5 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लग गई है। बीते दिनों ही जब वर्तमान पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने अपने गठबंधन के साथियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था उसी दिन उन्होंने संसद को भंग करने की योजना बना ली थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर संसद को भंग किया जाता है, तो 90 दिनों के अंदर ही चुनाव कराने होंगे।

Also Read: Pakistan: इमरान खान तोशाखाना मामले में दोषी करार, 3 साल जेल की सजा, चुनाव लड़ने पर रोक

बीते साल अप्रैल में जब शाहबाज शरीफ ने पीएम की कमान संभाली थी, तो उन पर जब से ही आरोप लग रहे थे कि वह अपने प्रतिद्वंदी इमरान खान (Imran Khan) को जेल में भेजने की कोशिश कर रहे हैं। इमरान अपने पद से हटाए जाने के बाद से ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि शहबाज शरीफ सरकार का इस्तेमाल करके उनके राजनीतिक करियर को समाप्त करना चाहते हैं। इमरान ने कहा था कि सरकार नहीं चाहती कि वे चुनाव लड़े और पाकिस्तान की आवाम भी मेरे ही साथ है। 

Tags:    

Similar News