पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त, 90 लोगों के मरने की आशंका

बताया जा रहा है कि पीआईए की फ्लाइट लाहौर से कराची जा रही थी। इसी दौरान कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।;

Update: 2020-05-22 10:19 GMT

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट आज कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि पीआईए की फ्लाइट लाहौर से कराची जा रही थी। इसी दौरान कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है। 

खबरों से मिली जानाकरी के मुताबिक, PIA विमान एयरबस 320 कराची मॉडल कॉलोनी के पास क्रैश हुआ है। इस विमान में 100 से ज्यादा यात्री सवार बताए जा रहे हैं। जबकि इस घटना में लगभग 90 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।

कथित तौर पर, घटना में चार घरों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है। जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर सेना, रेंजर्स और पुलिस इकाइयां पहुंच गई हैं। जिन्ना अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। कथित तौर पर दो घायल व्यक्तियों को अस्पताल में ट्रंसाफर कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News