Pakistan: कराची में पुलिस मुख्यालय पर आतंकियों का हमला, बम विस्फोट और अंधाधुंध फायरिंग
पाकिस्तान के कराची में पुलिस मुख्यालय पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। पाकिस्तानी रेंजर्स और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।;
Pakistan Terror attack: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार रात पुलिस मुख्यालय पर करीब 10 आतंकियों ने हमला कर दिया है। यह हमला शराह-ए-फैसल इलाके में हुआ है। आतंकवादियों के पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष कार्यालय की लाइट और तमाम दरवाजे भी बंद कर दिए गए हैं। हमलावरों ने पुलिस मुख्यालय के पीछे से हथगोले भी फेंके और चार मंजिला इमारत में घुसने की कोशिश की। इसके कारण से कराची में सुरक्षाबलों के निर्देश पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।
पाकिस्तानी पुलिस ने कहा कि जब हमलावरों ने विस्फोट और गोलीबारी की उस वक्त कर्मचारी पुलिस प्रमुख के कार्यालय में मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मुख्यालय में भारी पुलिस बल पहुंच गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे हमलावरों की संख्या और उनके ठिकाने की जांच कर रहे हैं। आतंकवादियों से घिरे पुलिस अधिकारी ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस प्रमुख को दी है। हमलावर भारी मात्रा में हथियार लाए हैं जिससे पुलिस दल पर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं। मिली सूचना के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
रेंजर्स की भारी टुकड़ियों ने आतंकियों को घेरा
आतंकी हमले के बाद पुलिस मुख्यालय को पुलिस और रेंजर्स की भारी टुकड़ियों ने घेर लिया है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमले की सूचना मिलते ही उन्होंने उप महानिरीक्षकों को पुलिस दल भेजने और हमलावरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी बम ब्लास्ट कर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। इन आतंकियों के पास हैंड ग्रेनेड और ऑटोमैटिक गन भी है। पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसबलों ने एआईजी ऑफिस के पास घटना ग्रस्त इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। पुलिस और आतंकी के बीच मुठभेड़ जारी है।