Pakistan News: पीएम इमरान खान आज रात पाकिस्तान की आवाम को करेंगे संबोधित, अमेरिका ने दावे पर दी सफाई
इमरान खान का भविष्य तय करने के लिए देश की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में बैठकों का दौर शुरू हो गया है और 3 अप्रैल रविवार को वोटिंग होगी।;
क्रिकेटर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan) बने इमरान खान (Imran Khan) का भविष्य अब चंद पलों का है। इमरान खान का भविष्य तय करने के लिए देश की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में बैठकों का दौर शुरू हो गया है और 3 अप्रैल रविवार को वोटिंग होगी। उससे पहले कई साथियों ने पार्टी छोड़ दी है। आज प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सरकार के एक पूर्व सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट यानी एमक्यूएम ने आखिरकार अपने फैसले की घोषणा कर दी है। अविश्वास मत पर विपक्ष के साथ जाने का फैसला किया। पार्टी के पास नेशनल असेंबली में 7 सीटें हैं। विपक्ष अपनी स्थिति के बारे में आश्वस्त है और उम्मीद की जाती है कि वह नेशनल असेंबली सत्र के दौरान सरकार बनाने का दावा कर सकती है। विपक्ष और सरकार दोनों के तेजतर्रार नेताओं के कुछ कड़े भाषणों की उम्मीद है।
वहीं दूसरी तरफ इमरान खान और बिल गेट्स की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैँ। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बिल गेट्स के साथ लंच करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की। तो सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी ट्रोल किया। जबकि स्थानीय मीडिया ने कहा कि देश के नए आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को फोटो से हटा दिया गया है।
इसी कड़ी में इमरान खाने के एक बयान पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की ओर से किसी पाकिस्तानी अधिकारी को ऐसा कोई संदेश या कोई पत्र नहीं दिया गया है। प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान में जो राजनीतिक संकट खड़ा हुआ है, उसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है। इसमें किसी अमेरिकी एजेंसी का हाथ नहीं है। क्योंकि इमरान खान ने पाकिस्तान में उपजे संकट के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ बताया था।