इमरान खान का आतंकवाद पर कबूलनामा, पाक सेना और ISI ने अल कायदा को दी ट्रेनिंग, अमेरिका पर साधा निशाना
न्यूयॉर्क (New York) में मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर आतंकवाद (Terrorism) पर अपना बड़ा बयान दिया है। इमरान ने कहा कि आतंकवादी समूहों को अफगानिस्तान में लड़ने के लिए पाक सेना और आईएसआई (ISI) ने ट्रेनिंग दी थी।;
अमेरिकी दौरे के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने आतंकवादियों (Terrorist) को ट्रेनिंग देने और 9/11 के बाद अमेरिका से साथ शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई (ISI) ने अलकायदा (Al Qaeda) और इन सभी समूहों को अफगानिस्तान में लड़ने के लिए ट्रेनिंग दी थी।
पाकिस्तान ने अल कायदा को ट्रेनिंग दी
इमरान खान ने अपने कबूलनामे में स्वीकार करते हुए कहा कि उनके देश की सेना और सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) ने अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों को ट्रेनिंग दी। आतंकवादी समूहों को अफगानिस्तान में लड़ने के लिए ट्रेंड किया गया और उनके साथ हमेशा संबंध थे। क्योंकि उन्होंने उन्हें ट्रेनिंग दी थी।
"The Pakistani Army, ISI, trained al-Qaida and all these troops to fight in Afghanistan. There were always links between—there had to be links, because they trained them." Dude, whose side are you on? pic.twitter.com/y50O3e9tlq
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) September 23, 2019
ओसामा की पाक को जानकारी नहीं थी
उन्होंने न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में यह बड़ा बयान दिया। जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान ने कभी जांच की कि ओसामा बिन लादेन एबटाबाद में कैसे रह रहा था। इसके वजाब में उन्होंने कहा कि सेना को अंदाजा नहीं था कि लादेन एबटाबाद में रह रहा है। जहां तक मैं जानता हूं कि सेना प्रमुख, आईएसआई को भी एबटाबाद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
अमेरिका पर निशाना
इमरान खान ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस पूरी तरह से समझते हैं कि पाकिस्तान कट्टरपंथी क्यों बना। इसके पीछे अमेरिका का हाथ है। पाकिस्तान ने अल कायदा द्वारा 9/11 के आतंकवादी हमले के बाद आतंक पर अमेरिकी के साथ शामिल हुए ये अमेरिकी की सबसे बड़ी भूल थी। पाकिस्तान ने तालिबान के खिलाफ अमेरिकी सेना को समर्थन दिया। जिसके हमें कई परिणाम भुगतने पड़े।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App