पाकिस्तान पीएम इमरान खान का बेतुका बयान, मोबाइल को बताया रेप के लिए जिम्मेदार
गौरतलब है कि बीते दिनों पाकिस्तान में एक पीड़िता टिकटॉकर ने लारी अड्डा थाने में दर्ज कराई गई थी। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह अपने दोस्तों के साथ मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी।;
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pm Imran Khan) ने बुधवार को लड़कियों के साथ बलात्कार (Rape) की घटनाओं को लेकर एक बेतुका बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि मोबाइल के दुरुपयोग के कारण देश में यौन अपराध की घटनाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय इमरान खान ने यह बयान दिया उस समय वे आधुनिक तकनीक के सही उपयोग पर बोल रहे थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pak Pm Imran Khan) की है टिप्पणी लाहौर के ग्रेटर इकबाल पार्क में एक महिला टिकटॉकर और उसके साथियों को भीड़ द्वारा परेशान और हमला करने के कुछ दिनों बाद आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते बुधवार को लाहौर में पंजाब शिक्षा सम्मेलन को संबोधित किया था। इस दौरान इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक तकनीक के उपयोग के साथ-साथ युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अलावा, उनके चरित्र निर्माण के लिए उन्हें सीरत-ए-नबी के सर्वोच्च गुणों के बारे में मार्गदर्शन और शिक्षित करना बेहद जरूरी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने इससे पहले भी एक बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि महिलाओं के छोटे कपड़े मर्दों को उसकाते हैं। जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
गौरतलब है कि बीते दिनों पाकिस्तान में एक पीड़िता टिकटॉकर ने लारी अड्डा थाने में दर्ज कराई गई थी। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह अपने दोस्तों के साथ मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी। इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था। उसने आरोप लगाया था कि भीड़ ने उसे उठा लिया और हवा में उछालना शुरू कर दिया। यहां तक कि मेरे कपड़े भी फाड़ दिए गए। इमरान खान ने मीनार-ए-पाकिस्तान त्रासदी पर टिप्पणी करते हुए कि यह घटना परेशान करने वाली थी और इस तरह की घटनाएं हमारी संस्कृति और धर्म का हिस्सा नहीं हैं।