PM Shehbaz Sharif का संकल्प, कहा- पाकिस्तान में आतंकवाद का करेंगे खात्मा
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में हुए आतंकी घटनाओं से परेशान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकवाद के खिलाफ एक अहम संकल्प लेते हुए कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करना है।;
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में हुए आतंकी घटनाओं से परेशान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकवाद के खिलाफ संकल्प लेते हुए कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करना है। वहीं आठ महीने पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने कार्यकाल में लिए गए आतंकवाद को समाप्त करने के संकल्प में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।
डॉन सामाचार के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में एक सभा संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद से घिरा हुआ है, इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सभा में कहा कि सरकार आतंकवाद का सफाया बहुत जल्द करेगी। उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकारों और सुरक्षाबलों की मदद से आतंकवाद का सफाया सरकार जल्द करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कुछ दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाकर राज्य सुरक्षा का जायजा लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले हफ्ते अशांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में एक सुरक्षा परिसर में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला दिल दहलाने वाला हमला था। शरीफ ने कहा कि एक सफल अभियान चलाकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने परिसर पर कब्जा करने वाले सभी आतंकियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि परिसर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादी समूह ने ली है। इसके साथ ही इमरान खान पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) सरकार अपने कार्यकाल में आतंकवाद पर लगाम लगाने में असफल रहा।