Pakistan : इमरान खान के हाथ से सत्ता जाते ही उनके करीबियों पर गिरी गाज, रात भर कई ठिकानों पर हुई छापेमारी

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) के हाथ से सत्ता जाते ही उनके करीबियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। देर रात इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence motion) पास होते ही उनके प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद ( Dr. Arslan Khalid) के घर पर छापेमारी (Raid) की गई है।;

Update: 2022-04-10 02:36 GMT

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) के हाथ से सत्ता जाते ही उनके करीबियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। देर रात इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence motion) पास होते ही उनके प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद ( Dr. Arslan Khalid) के घर पर छापेमारी (Raid) की गई है। साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए गए है।

इमरान खान की पार्टी ने पीटीआई (PTI) ने खुद ट्वीट कर छापेमारी की जानकारी दी। पीटीआई ने ट्वीट कर लिखा बेहद परेशान करने वाली खबर डॉ. अर्सलान खालिद मो के घर पर छापा मारा गया है और उनके परिवार से सभी फोन ले लिए गए हैं। पार्टी की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर की गई टिप्पणियों के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

पार्टी ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कभी किसी से एक शब्द भी नहीं कहा। हालांकि, अर्सलान खालिद के घर पर क्या छापेमारी की गई है, इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News