Pakistan: बलूचिस्तान में आतंकी हमला, 4 जवानों की मौत, कई घायल

Pakistan: पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) पर बलूचिस्तान में आतंकी हमला (Balochistan Terrorist Attack) हुआ है। इस हमले में चार पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई और कई जवान भी घायल हुए हैं।;

Update: 2023-07-12 12:08 GMT

Pakistan: पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) पर बलूचिस्तान में आतंकी हमला (Balochistan Terrorist Attack) हुआ है। इस हमले में चार पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई और कई जवान भी घायल हुए हैं। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, ये हमला पाकिस्तानी सेना के बलूचिस्तान कैंप पर हुआ है।

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर के Rajouri में आतंकी घुसपैठ नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आज बुधवार सुबह आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में पाकिस्तान के चार जवानों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं। इसको लेकर इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने बयान जारी किया है। आईएसपीआर ने अपने बयान में कहा कि आतंकियों ने बलूचिस्तान में सेना के कैंप में घुसने की कोशिश थी। इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने अपने बयान में आगे कहा कि भारी गोलीबारी के बाद आतंकवादियों को सीमा पर ही सीमित कर दिया गया। अब तक तीन भारी हथियारों से लैस आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इसके अलावा अन्य दो अन्य आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

वहीं, पाकिस्तानी अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि झोब में छावनी क्षेत्र पर हमला हुआ है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस गोलीबारी में फंसने से एक महिला नागरिक की मौत हो गई और पांच अन्य नागरिक घायल हो गए हैं।

वहीं, पाकिस्तानी अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि झोब में छावनी क्षेत्र पर हमला हुआ है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस गोलीबारी में फंसने से एक महिला नागरिक की मौत हो गई और पांच अन्य नागरिक घायल हो गए हैं। इस संबंध में डीसी कक्कड़ ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए क्वेटा रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा डेरा इस्माइल खान से आ रही बस भी गोलीबारी की चपेट में आ गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News