राफेल पर पाकिस्तान की भारत को धमकी, हम युद्ध के लिए तैयार
भारतीय सेना में शामिल हुए राफेल विमानों के बाद पाकिस्तान और चीन के बीच बेचैनी बढ़ गई है। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने कहा कि हम भारत के सैन्य खर्च और रक्षा बजट के बढ़ने से चिंतित हैं।;
भारतीय सेना में शामिल हुए राफेल विमानों के बाद पाकिस्तान और चीन के बीच बेचैनी बढ़ गई है। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने कहा कि हम भारत के सैन्य खर्च और रक्षा बजट के बढ़ने से चिंतित हैं। वहीं पाकिस्तान ने साफ कहा कि भारत के पास पांच राफेल हो या 500 हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल बाबर इफ्तिकार ने कहा कि हम भारत के बढ़ते सैन्य खर्च और रक्षा बजट को लेकर चिंतित है। लेकिन फिर भी हम भारत के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने राफेल विमान का जिक्र करते हुए भी भारत को दो टूक जवाब दिया।
उन्होंनेे कहा कि भारत के पास पांच राफेल विमान खरीदने के बावजूद सेना अभी भी किसी भी युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते गुरुवार को पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने आंतरिक और बाहरी मुद्दों को लेकर बैठक बुलाई थी। जिसमें कई बातों पर हुआ।
जिसमें भारत के सैन्य और रक्षक खर्च रक्षा बजट को लेकर चर्चा हुई। भारत की राफेल खरीद से पैदा हुए खतरे के सवाल पर सेना प्रवक्ता ने कहा कि भारत का सैन्य खर्च दुनिया में सबसे ज्यादा है और वो हथियारों की होड़ में शामिल है।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहां की फ्रांस से लाए गए राफेल विमान के चलते उनकी और सुरक्षा के स्तर पर पता चलता है। भारत चाहे 5 राफेल खरीदे या 500 हमारे देश को कोई फर्क नहीं पड़ता। हम किसी भी वक्त हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमारे पास हर सवाल का जवाब देने की पूरी क्षमता है।
हम पहले ही कह चुके हैं कि भारत लगातार अपनी क्षमताओं का विकास कर रहा है। हमें राखेल से कोई खतरा नहीं। लेकिन उसके सैन्य खर्च और रक्षा बजट के बढ़ने से चिंतित है। लेकिन उनके रक्षा खर्च और हमारे रक्षा बजट का फर्क क्षेत्र में पारंपरिक संतुलन को प्रभावित कर रहा है। जब ऐसी चीजें होती हैं तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ध्यान देना चाहिए।