Paris Bar Shooting: पेरिस के चिचा बार में बंदूकधारियों की गोलीबारी, एक की मौत और कई घायल
पुलिस दूसरे शूटर की तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रुए पोपिनकोर्ट पेरिस के 11वें नगर पालिका क्षेत्र के चिचा बार में सोमावार शाम हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई और 4 घायल हो गए।;
पेरिस (Paris) के एक बार में हुई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सोमवार रात (स्थानीय समयानुसार) की बताई गई है। पुलिस (Police) ने कहा कि दो हमलावरों में से एक को फ्रांस की राजधानी के 11वें अधिवेशन (11th arrondissement) में हुई घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था।
अरोडिस्मेंट (Arrondissement) के मेयर फ्रेंकोइस वागलिन ने शूटिंग की पुष्टि है। मेयर ने बताया कि हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस दूसरे शूटर की तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रुए पोपिनकोर्ट पेरिस के 11वें नगर पालिका क्षेत्र के चिचा बार में सोमावार शाम हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। इस बर्बर कृत्य के पीछे की मंशा क्या है इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा, निवासियों या गवाहों के लिए जल्द से जल्द एक मेडिको-साइकोलॉजिकल सेल खोला जाएगा।
घटना में 84 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि इससे पहले फ्रांस के नीस शहर में साल 2016 में 15 जुलाई को आतंकी हमला हुआ था। नीस शहर में एक व्यक्ति बेकाबू ट्रक को लेकर फ्रेंच नेशनल डे के समारोह के लिए जुटी भीड़ में घुस गया था। इतना ही नहीं, हमलावर ने लोगों को रौंदने के बाद गोली भी चलाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर लगभग दो किमी तक लोगों को रौंदता रहा था। इस घटना में 84 लोगों की मौत हुई थी और करीब 50 लोग घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी।