Turkey Earthquake: PM मोदी ने तुर्की से लौटी रेस्क्यू टीम से की बात, बोले- संकट में मदद करना भारत का प्रथम कर्तव्य

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत से मदद के लिए गई NDRF और अन्य संगठनों की रेस्क्यू टीमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुम्बकम सिखाया है।;

Update: 2023-02-20 15:12 GMT

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत से मदद के लिए गई NDRF और अन्य संगठनों की रेस्क्यू टीमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार की शाम को बातचीत की। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुम्बकम सिखाया है। पीएम ने कहा कि हम पूरी दुनिया को परिवार मानते हैं। इसलिए जब परिवार का कोई सदस्य संकट में हो तो उसकी मदद करना भारत का प्रथम कर्तव्य है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत मानव हित को हमेशा सर्वोपरि रखता है। फिर चाहे वह कोई भी देश हो। उन्होंने रेस्क्यू टीम के सदस्यों से कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि आप कैसे तुरंत वहां पहुंचे। यह आपकी तैयारी और आपके प्रशिक्षण कौशल को दर्शाता है। आपने जिस तरह वहां दस दिनों तक काम किया है वह काबिले तारीफ है। पीएम ने कहा कि दुनिया में जब कोई आपदा आती है भारत पहला मददगार होता है। NDRF के जवानों ने तुर्की में अद्भुत क्षमता का परिचय दिया और हमारे डॉग स्क्वायड के सदस्यों ने गजब का दम दिखाया। देश को आप पर गर्व है।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारे जवान मौत से मुकाबला कर रहे थे। भारतीय टीम ने मानवीय संवेदना का काम किया है। हमने वो तस्वीरें देखी हैं जहां एक मां आपको माथे को चूम कर आशीर्वाद देती है। पीएम ने कहा कि 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था, तब मैंने वालंटियर के तौर पर काम किया था और उस दौरान लोगों को बचाने में आने वाली दिक्कतों को स्वयं देखा है। तुर्की में आया भूकंप इससे भी बहुत बड़ा था। जब कोई दूसरों की मदद करता है तो वह निस्वार्थ होता है। पीएम मोदी ने कहा कि हर देश में तिरंगा अहम भूमिका निभाता है।

Tags:    

Similar News