बिश्केकः पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान ने की मुलाकात, एक-दूसरे का किया अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आखिरकार बिश्केक में एससीओ समिट के दौरान एक-दूसरे से मुलाकात की। किर्गिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान एक-दूसरे से 7 अलग-अलग मौकों पर औपचारिक मुलाकात भी की।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आखिरकार बिश्केक में एससीओ समिट के दौरान एक-दूसरे से मुलाकात की। किर्गिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान एक-दूसरे से 7 अलग-अलग मौकों पर औपचारिक मुलाकात भी की।
Sources: Prime Minister Narendra Modi exchanged usual pleasantries with the Prime Minister of Pakistan Imran Khan in the Leaders' Lounge at the SCO Summit in Bishkek #Kyrgyzstan pic.twitter.com/5mzBatH7fr
— ANI (@ANI) June 14, 2019
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पीएम मोदी और इमरान खाने के मुलाकात की पुष्टि की है। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबे जेनेबकोव की ओर आयोजित बुधवार को रात्रिभोज में भी पीएम मोदी और इमरान खान आमने-सामने पड़े थे। इसके अलावा शुक्रवार को 5 बार मोदी और इमरान खान एक-दूसरे से मिले।
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच कड़वाहट चल रही थी। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकतरफा नीतियों और व्यापार में संरक्षणवाद पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि नियम आधारित, भेदभाव रहित और हर तरीके से समावेशी विश्व व्यापार संगठन केंद्रित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की जरूरत है।
मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यहां कहा कि एकतरफावाद और संरक्षणवाद से लोगों को किसी तरह का फायदा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तालमेल हमारे लोगों के भविष्य का आधार है।
मोदी ने कहा कि हमें नियम आधारित, पारदर्शी, भेदभाव रहित, खुली और समावेशी डब्ल्यूटीओ केंद्रित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की जरूरत है जो सभी देशों विशेषकर विकासशील देशों के हितों का ख्याल रख सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App