PM मोदी एक हफ्ते के दौरे पर US के लिए हुए रवाना, 75 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी का सात दिवसीय अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वह ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी कार्यक्रम' के जरिये भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों की सबसे बड़ी भीड़ से रूबरू होने के साथ ही यूएन महासभा को संबोधित करेंगे।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार की देर रात अमेरिका (USA) के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरे के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र का संबोधन करेंगे। इसके अलावा हॉस्टन में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे, साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप के साथ भी वार्ता करेंगे।
75 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिलेंगे
एक सप्ताह के इस दौरे के दौरान जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सहित नौ उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के साथ ही विभिन्न मंचों पर दुनिया के 75 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय या बहुपक्षीय मुलाकातों का भी कार्यक्रम है।
पीएम मोदी का सात दिवसीय अमेरिकी दौरा शनिवार से शुरु हो गया है। इस दौरान वह ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी कार्यक्रम' के जरिये भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों की सबसे बड़ी भीड़ से रूबरू होने के साथ ही यूएन महासभा को संबोधित करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App