अमेरिका में पुलिस ने एक और अश्वेत को मारी गोली, सड़कों पर फिर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
अमेरिका में पुलिस ने प्लॉयड के बाद एक और अश्वेत को गोली मारी। इस हत्या के बाद एक बार फिर से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।;
अमेरिका में 25 मई का दिन, जो प्लॉयड की मौत को लेकर चारों तरफ जोरदार हंगामा चल रहा था। सिर्फ अमेरिका के 140 शहर विरोध प्रदर्शन में डूबा हुआ था। इस प्रदर्शन को देखते हुए सरकार को 40 शहरों में कर्फ्यू लगाना पड़ा।
इसके अलावा, दूसरे देशों के लोगों ने भी सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले को बढ़ता देख, आखिरकार पुलिस अधिकारियों को लोगों के सामने घुटने पर बैठकर माफी मांगनी पड़ी। मुश्किल से यह घटना थोड़ा संभला ही था कि अमेरिका में एक और अश्वेत को गोली मारने की खबर आई।
अटलांटा के जॉर्जिया में गिरफ्तारी के दौरान रेशर्ड ब्रूक्स नामक एक अश्वेत युवक को पुलिस अफसर ने गोली मार दी। मौके पर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉटम्स ने बताया कि घटना के चलते पुलिस चीफ एरिका शील्ड्स ने इस्तीफा दे दिया है।
लेकिन घटना की जानकारी लोगों तक पहुंचते ही फिर से शहरों में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के अनुसार 12 जून को रेशर्ड ब्रूक्स पार्किंग में एक कार में सो रहा था।
यह देख अफसरों को लगा कि वह नशे में डूबा हुआ है। इसके लिए पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इतने ही देर में ब्रूक्स एक अफसर की गन लेकर भागने लगा। अन्य मौजूद अफसरों ने उसका पीछा करने लगा।
इसी दौरान ब्रूक्स पलटा और उसने अफसर पर टेजर तान दी। यह देख अफसर ने आत्मरक्षा में उस पर गोली चला दी।
फ्लॉयड की गर्दन को घुटने से दबाकर पुलिस ने ली थी जान
मिनियापोलिस में 25 मई को, जॉर्ज फ्लॉयड को धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एक पुलिस अधिकारी ने उसे सड़क पर दबोच लिया और लगभग 9 मिनट तक उसकी गर्दन को अपने घुटने से दबाया रखा। थोड़ी देर में उसकी सांस रुक गई।
फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने कहा कि उनकी पहले ही मौत हो चुकी है। फ्लॉयड के हाथों में हथकड़ी थी। वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी ने घुटने नहीं हटाए।