यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ठुकराया पुतिन से बातचीत का ऑफर, रखी ये शर्त, फिनलैंड ने की रूस पर कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बेलारूस के मिन्स्क में शांति वार्ता करने के पुतिन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।;
यूक्रेन (UKraine) में रूसी सैनिकों (Russia Army) की कार्रवाई का रविवार को चौथा दिन है। राजधानी कीव (Kyiv ) में पूरी तरह से दहशत का माहौल बना हुआ है। रूसी सेना ने खारकीव में एंट्री कर ली है। अब पुतिन कीव पर कब्जा करने की तैयारी में हैं। रूसी सेना कीव से 20 किलो मीटर दूर है। यूक्रेन के चेर्निहाइव इलाके में पुलिस ने रूसी टैंकों के काफिले को रोक दिया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बेलारूस में शांति वार्ता से किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बेलारूस के मिन्स्क में शांति वार्ता करने के पुतिन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। यूक्रेन ने कहा है कि वह अन्य जगहों पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं, जो उनके देश के प्रति आक्रामकता नहीं दिखा रहे हैं। क्योंकि रूस बेलारूस से अपने कुछ हमले शुरू कर रहा है। ऐसे में बातचीत संभव नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन अपने सैन्य हमले पर रूस के साथ वार्ता चाहता है, लेकिन बिना किसी अल्टीमेटम के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के एक सलाहकार ने रविवार को रॉयटर्स को बताया कि बेलारूस और क्रेमलिन यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हैं। आगे कहा कि प्रतिनिधिमंडल पड़ोसी देश बेलारूस में गोमेल पहुंचा था और यूक्रेन के जवाब का इंतजार कर रहा था, लेकिन जेलेंस्की ने बेलारूस में वार्ता को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह आक्रमण में मिलीभगत हो सकती है। इसलिए हम यहां पर वार्ता नहीं करेंगे।
फिनलैंड ने की कार्रवाई
फिनलैंड अन्य यूरोपीय देशों के बेड़े में शामिल होकर रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर देगा। इससे पहले फ्रांस समेत कई देशों ने यह कार्रवाई रूस के खिलाफ की है। फिनलैंड के एक मंत्री ने कहा कि फिनलैंड रूसी हवाई यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की तैयारी कर रहा है। फिनलैंड रूस के साथ 800 मील की सीमा साझा करता है। यूक्रेन पर हमले के बाद से लगाता कई देश रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों का ऐलान कर रहे हैं।