PoK में चीन के खिलाफ नाराजगी, लोगों ने मशाल रैली नि‍कालकर किया विरोध प्रदर्शन

नीलम-झेलम नदी पर चीनी फर्मों द्वारा बनाए जाने वाले मेगा-डैम के निर्माण के खिलाफ रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में मशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।;

Update: 2020-08-25 02:12 GMT

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद शहर में लोगों ने रात एक विशाल मशाल रैली का आयोजन करके चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नीलम-झेलम नदी पर चीनी फर्मों द्वारा बनाए जाने वाले मेगा-डैम के निर्माण के खिलाफ रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में मशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मशाल रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नीलम-झेलम बने, हम जिंदा फिर से करें (नीलम और झेलम नदियों को बहने दो, हमें जीने दो) जैसे नारे लगाए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पाकिस्तान और चीन के बीच पीओके में आजाद पट्टन और कोहाला जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के हिस्से के रूप में 700.7 मेगावाट बिजली की पट्टन हाइडल पावर परियोजना पर 6 जुलाई को सिग्नेचर किए गए थे। मिली जानकारी के अनुसार, 1.54 बिलियन अमेरिकी डालर की इस परियोजना को चीन के जियोझाबा ग्रुप कंपनी द्वारा प्रायोजित किया जाएगा।

झेलम नदी पर बनाये जाने वाले कोहाला हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट, पीओके के सुधनोटी जिले में आज़ाद पट्टन ब्रिज से लगभग सात किलोमीटर ऊपर और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 90 किलोमीटर दूर है। 

 

Tags:    

Similar News