Russia Ukraine War: यूक्रेन को लेकर बोले रूस के राष्ट्रपति पुतिन, 'एक अफ्रीकी पहल से शांति...'
रूस के राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक अफ्रीकी पहल (African initiative) से यूक्रेन में शांति कायम हो सकती है।;
रूस के राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक अफ्रीकी पहल (African initiative) से यूक्रेन में शांति कायम हो सकती है, लेकिन यूक्रेनी हमलों ने इसे महसूस करना कठिन बना दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में अफ्रीकी नेताओं से मुलाकात करने और मॉस्को को अपनी योजना के साथ आगे बढ़ने के लिए उनकी मांग सुनी। इसके बाद वह एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस शांति पहल के प्रावधान हैं, जिन्हें लागू किया जा रहा है, लेकिन ऐसी चीजें हैं जिन्हें लागू करना कठिन या असंभव है।"
यूक्रेनी सेना आक्रामक है, वे हमला कर रहे हैं
रॉयटर्स ने जून में रिपोर्ट दी थी कि संघर्ष में अफ्रीकी मध्यस्थता विश्वास-निर्माण के उपायों के साथ शुरू हो सकती है, जिसके बाद रूस और पश्चिम के बीच बातचीत के साथ शत्रुता की समाप्ति का समझौता हो सकता है। पुतिन ने कहा कि पहल का एक बिंदु युद्धविराम था. "लेकिन यूक्रेनी सेना आक्रामक है, वे हमला कर रहे हैं, वे बड़े पैमाने पर रणनीतिक आक्रामक अभियान चला रहे हैं... जब हम पर हमला हो रहा हो तो हम गोलीबारी बंद नहीं कर सकते।"
दोनों पक्षों में सहमति जरूरी
शांति वार्ता शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमने उन्हें खारिज नहीं किया... इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए दोनों पक्षों में सहमति होनी जरूरी है।"
युद्धविराम के विचार को किया खारिज
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अब युद्धविराम के विचार को खारिज कर दिया है, जिससे रूस का उनके देश के लगभग पांचवें हिस्से पर नियंत्रण हो जाएगा और 17 महीनों के युद्ध के बाद उसकी सेनाओं को फिर से संगठित होने का समय मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- Javed Ahmad Wani :कश्मीर के कुलगाम से भारतीय सेना का जवान लापता, कार में मिले खून के धब्बे और एक जोड़ी चप्पल