रूस ने की यूक्रेन के शहरों में सीजफायर की घोषणा, जानें किस मकसद से उठाया है ये कदम
रूस (Russia) का कहना है कि जब तक यहां पर फंसे हुए लोगों को बाहर नहीं निकाल दिया जाता तब तक हमले नहीं किए जाएंगे।;
रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी युद्ध (War) को एक हफ्ते से अधिक समय हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल और वोल्नोवाखा (Mariupol and Volnovakha) शहर समेत कई शहरों में सीजफायर (Ceasefire) का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि रूस ने सीजफायर का कदम विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए उठाया है। रूस (Russia) का कहना है कि जब तक यहां पर फंसे हुए लोगों को बाहर नहीं निकाल दिया जाता तब तक हमले नहीं किए जाएंगे।
रूस को नहीं रोका गया, तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूस की सेना सैन्य ठिकानों के अलावा रिहाइशी इलाकों में भी लगातार हमला कर रही है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि अगर रूस को नहीं रोका गया तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा। राष्ट्रपति ने यूरोपीय नेताओं अपील की है कि रूस को रोकने में मदद करें। यूक्रेन के राष्ट्रपति यह भी दावा किया है कि रूस की सेना ने एक रॉकेट राजधानी कीव में राष्ट्रपति भवन के बाहर गिराया है।
राजधानी कीव पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया
रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है। कीव के रहने वाले लोगों को नजदीक के आश्रय गृह जाने को कहा गया है। बता दें कि आज दोनों देशों के बीच युद्ध का 10वां दिन है। प्रतिदिन रूस ज्यादा आक्रमक होता जा रहा है।