रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव में कोरोना वायरस की पुष्टि, अस्पताल में भर्ती

इससे पहले रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए थे। प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस बात की जानकारी दी थी।;

Update: 2020-05-12 13:29 GMT

चीन के वूहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है। दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस महामारी की चपेट में कई देशों के दिग्गज राजनेता आ चुके हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रवक्ता दिमित्री पेसको को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए थे। प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस बात की जानकारी दी थी।


Tags:    

Similar News