China Gym Collapse: चीन में स्कूल जिम की छत गिरने से 10 लोगों की मौत, कई घायल

China Gym Collapse: उत्तर पूर्वी चीन के हेलुंगजांग प्रांत (Heilongjiang Province) के क्विक्विहार शहर में एक स्कूल की जिम की छत गिर गई। इस हादसे में तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Update: 2023-07-24 09:09 GMT

China Gym Collapse: चीन से एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है। हेलुंगजांग प्रांत (Heilongjiang Province) के क्विक्विहार शहर में एक स्कूल की जिम की छत गिर गई, जिसमें तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया की तरफ से आज इस बात की जानकारी दी गई है। वहीं, कई लोगों को मलबे में से बाहर निकाल लिया गया है। मलबे से बाहर निकाले गए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

19 लोग जिम में थे मौजूद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रविवार की है। दुर्घटना के समय 19 लोग जिम में थे। इसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस और राहत व बचाव कर्मियों को दी गई थी। मौके पर राहत एवं बचाव के लिए तकरीबन 160 लोगों की टीम पहुंची थी। 19 लोगों में से तकरीबन 8 लोगों को जिंदा बचा लिया गया था। बचाव कर्मियों को इन्हें बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Also Read: China Explosion: चीन में केमिकल प्लांट में भीषण विस्फोट, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

हादसे की जांच में बड़ा खुलासा

चीन के प्रांत के स्कूल की जिम (School Gym) के मलबे में फंसे 8 लोगों को बचा लिया गया है। पुलिस के द्वारा शुरुआती जांच करने के बाद पता चला कि स्कूल जिम के बराबर में ही एक दूसरी इमारत को बनाने का काम चल रहा था और इमारत को बनाने वाले मजदूरों ने स्कूल जिम की छत पर परलाइट को रख दिया था। परलाइट कांच का एक भाग होता है। चीन (China) में भारी बारिश की वजह से वह परलाइट काफी भारी हो गया और उसका वजन बढ़ गया था और इसी वजह से छत गिर गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत बनाने वाली कंपनी के प्रभारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही, मामले की अलग एंगल से जांच भी की जा रही है। हेलुंगजांग प्रांत के क्विक्विहार शहर में इस घटना ने स्कूल भवनों (School Building) की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

Tags:    

Similar News