पाक विदेश मंत्री ने दी एस जयशंकर को बधाई, भारत से बातचीत को लेकर की वकालत

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर को विदेश मंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी है।;

Update: 2019-06-07 05:45 GMT

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर को विदेश मंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी है। बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मोदी कैबिनेट में पूर्व विदेश सचिव डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर को भारत का विदेश मंत्री बनाया गया। उन्हें भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शपथ दिलवाई गई।

एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक खत लिखकर सुब्रमण्यम जयशंकर को विदेश मंत्री बनने पर बधाई दी। वहीं कुरैशी ने भारत पाकिस्तान के संबंधों को लेकर भी वकालत की है।  

बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत के लिए कई बार वकालत कर चुका है। बीते दिनों एक इफ्तार पार्टी ने कुरैशी ने कहा था कि भारत पाकिस्तान को एक साथ बैठक कर मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

सार्क की बैठक को लेकर चर्चा थी कि जयशंकर पाकिस्तान के साथ बातचीत करेंगे। लेकिन उन्होंने इन उड़ती खबरों पर ब्रेक लगा दिया। उन्होंने कहा था कि ये पाकिस्तान के लिए सीधा संदेश था जो कि सार्क देशों का सदस्य है लेकिन हमने बिम्सटेक को बुलाया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News