श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, बोले- हम भारत से...

विक्रमसिंघे ने यह बयान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आयोजित एक धार्मिक समारोह के दौरान दिया। इसके अलावा नये पीएम ने कहा कि उनका ध्यान आर्थिक संकट से निपटने तक सीमित है।;

Update: 2022-05-13 10:33 GMT

श्रीलंका (Sri Lanka) के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Prime Minister Ranil Wickremesinghe) का कहना है कि वे अपने कार्यकाल के दौरान भारत (India) के साथ घनिष्ठ संबंधों (closer ties) के लिए तत्पर हैं। साथ ही उन्होंने देश को आर्थिक सहायता के लिए भारत को धन्यवाद दिया। बता दें कि श्रीलंका वर्तमान समय में सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

बता दें कि देश की कर्ज में डूबी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और राजनीतिक उथल-पुथल को खत्म करने के लिए 73 वर्षीय विक्रमसिंघे ने गुरुवार को श्रीलंका के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। विक्रमसिंघे ने अपने देश के लिए भारतीय आर्थिक सहायता का जिक्र करते हुए कहा, मैं भारत से एक करीबी रिश्ता चाहता हूं और मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं।

विक्रमसिंघे ने यह बयान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आयोजित एक धार्मिक समारोह के दौरान दिया। इसके अलावा नये पीएम ने कहा कि उनका ध्यान आर्थिक संकट से निपटने तक सीमित है। विक्रमसिंघे ने कहा, मैं लोगों को पेट्रोल, डीजल और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इस समस्या का समाधान करना चाहता हूं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने इस साल जनवरी से कर्ज, क्रेडिट लाइनों और क्रेडिट स्वैप में ऋणग्रस्त श्रीलंका को 3 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक की सहायता दी है। बता दें कि भारत ने गुरुवार को कहा कि वह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के अनुसार गठित नई श्रीलंकाई सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक है और द्वीप राष्ट्र के लोगों के लिए नई दिल्ली की प्रतिबद्धता जारी रहेगी।

73 वर्षीय यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के नेता ने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला। क्योंकि बीते सोमवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने देश में विरोध और हिंसा भड़कने के बाद इस्तीफा दे दिया था। सोमवार से ही पीएम का पद खाली था। 

Tags:    

Similar News