Earthquake: म्यांमार में भूकंप से हिली धरती, 4.2 रही तीव्रता

म्यांमार में गुरुवार की सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।;

Update: 2023-05-04 01:40 GMT

भूकंप (Earthquake) के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में भूकंप के जोरदार झटकों की वजह से इस बार म्यांमार (Myanmar) की धरती कांपी है। म्यांमार में गुरुवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई। इस भूकंप के बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। हालांकि, किसी भी तरह के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।

इससे पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए

अफगानिस्तान में बीते बुधवार को भी दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटकों की वजह से धरती हिली थी। इससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई थी। इतनी तीव्रता के भूकंप की वजह से किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं मिली थी।

बीते मंगलवार को ताजिकिस्तान (Tajikistan) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता मापी गई थी। ताजिकिस्तान में यह भूकंप तकरीबन 4 बजकर 1 मिनट पर आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन से 72 किमी गहराई में था।

Also Read: Tajikistan Earthquake: एक बार फिर कांपी धरती, 5.1 तीव्रता का आया भूकंप

वहीं, इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के पश्चिम में 25 अप्रैल को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 दर्ज की गई थी। इंडोनेशिया (Indonesia) की जियोफिजिक्स एजेंसी के अनुसार, भूकंप (Earthquake) के इतने जोरदार झटकों के बाद लगभग दो घंटे तक सुनामी (Tsunami)का अलर्ट जारी कर दिया गया था। किसी बड़ी घटना से पहले ही इंडोनेशिया (Indonesia) के समुद्र के तट के किनार पर रह रहे लोगों को वहां से हटाकर दूसरी जगह पर भेज दिया गया था। हालांकि, इतने शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) की वजह से किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली थी।

Tags:    

Similar News