पंजशीर में कब्जे को लेकर तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद का PC कर दावा, किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabiullah Mujahid) ने कहा है कि हमने पंजशीर में अपने दुश्मनों को मार गिराया है। ये इलाका हमारे कंट्रोल में है।;

Update: 2021-09-06 09:48 GMT

तालिबान (Taliban) प्रवक्ता ने एक बार फिर पंजशीर (Panjshir) पर कब्जे का दावा किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabiullah Mujahid) ने कहा है कि हमने पंजशीर में अपने दुश्मनों को मार गिराया है। पंजशीर हमारे कंट्रोल में है।

पीसी के दौरान जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पंजशीर के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। हम चाहते थे कि इस मसले को बातचीत से सुलझाया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद हमारी सेना ने हमला किया और कब्जा कर लिया गया। फिलहाल, नई सरकार के गठन को अगले सप्ताह तक के लिए टाल दिया है।

इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा था कि कब्जे का दावा है, जिसे एनआरएफ ने खारिज कर दिया। इस बीच नॉर्दर्न एलाइंस के नेता अहमद मसूद ने ट्वीट किया कि वे सुरक्षित हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। साथ ही सालेह के पंजशीर के कजाकिस्तान जाने की जानकारी मिली है। पंजशीर की लड़ाई में विद्रोही नेता अहमद मसूद के कई कमांडर भी मारे गए थे। इसके अलावा फहीम दश्ती और सालेह मोहम्मद भी इस लड़ाई में तालिबान के हाथों मारे गए हैं। अहमद शाह मसूद सीनियर के करीबी थे और उन्हें गोरिल्ला लड़ाई का माहिर माना जाता था।

Tags:    

Similar News