अफगानिस्तान: कुंदुज में एक मस्जिद के अंदर धमाका, 50 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

अफगानिस्तान (Afghanistan) के कुंदुज (Kunduz mosque blast) में एक मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ है।;

Update: 2021-10-08 13:11 GMT

अफगानिस्तान (Afghanistan) के कुंदुज (Kunduz mosque blast) में एक मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ है। कुंदुज की एक मस्जिद में हुए धमाके में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। तालिबान की तरफ से यह बयान जारी किया गया है।

स्थानीय मीडिया की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, हाल ही में काबुल में एक मस्जिद के दरवाजे पर बम धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई थी और अब कुंदुज में एक मस्जिद को निशाना बनाया गया है। ये धमाका कुंदुज के सैयद अबाद इलाके में हुआ है।

तालिबानी नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर कुंदुज के खानाबाद बंदर इलाके में एक शिया मस्जिद को निशाना बनाया गया। इसमें हमारे देश के कई लोग शहीद हुए और कई घायल हुए। आगे कहा कि शिया मस्जिद में नमाजियों पर हुए धमाके में कम से कम 50 लोग मारे गए। 

Tags:    

Similar News