अफगानिस्तान में तालिबान शासन शुरू होने से पहले दुनिया को बड़ा संदेश, चीन को बताया सबसे अहम पार्टनर, जानें फायदा

अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार का कल औपचारिक ऐलान हो सकता है। लेकिन उससे पहले तालिबान ने चीन को लेकर एक अहम बयान दिया है;

Update: 2021-09-03 16:07 GMT

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी सरकार (Taliban Govt)का कल औपचारिक ऐलान हो सकता है। लेकिन उससे पहले तालिबान ने चीन को लेकर एक अहम बयान दिया है और चीन को अपना सबसे महत्वपूर्ण साझेदार यानी अहम दोस्त बताया है। तालिबान ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि चीन अफगानिस्तान का पुनर्निर्माण करेगा और अपने समृद्ध भी करेगे।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने चीन को अपना सबसे बड़ा साझेदार बताया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी तालिबान चीन को सौंप सकता है। तालिबान ने अपने बयान में कहा कि यह हमारे लिए भी एक सुनहरा मौका होने जा रहा है। चीन हमारे देश में निवेश करेगा। वन बेल्ट वन रोड का भी समर्थन किया है।

प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि तालिबान चीन की वन बेल्ट-वन रोड पहल का समर्थन करता है, जो बंदरगाहों, रेलवे, सड़कों और औद्योगिक पार्कों के बड़े नेटवर्क को जोड़ेगा। चीन को अफ्रीका, एशिया और यूरोप से जोड़ने के प्रयास का हम समर्थन करते हैं। इसके अलावा, चीन दुनिया भर के बाजारों के लिए हमारा पास है।

Tags:    

Similar News