अमेरिका के सांसद टेड योहो बोले, अब चीन के खिलाफ एकजुट होने का वक्त आ गया
अमेरिका के सांसद टेड याहो ने कहा है कि दुनिया के लिए एकजुट होने का वक्त आ गया है। साथ ही चीन को यह बताने का वक्त भी आ गया है कि बस अब बहुत हो गया।;
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सैन्य हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के इस आक्रामक रुख के बाद उसे सीख देने की वैश्विक स्तर पर मांग उठ रही है। इसी बीच अमेरिका के सांसद टेड याहो ने कहा है कि दुनिया के लिए एकजुट होने का वक्त आ गया है। साथ ही चीन को यह बताने का वक्त भी आ गया है कि बस अब बहुत हो गया।
बस बहुत हो गया
अमेरिका के प्रभावशाली सांसद टेड योहो ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में चीन की आक्रामकता यह दिखाती है कि वो अपने पड़ोसी देशों को उकसाना चाहता है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण देशों को इस तरीके से उकसाने की चीन की ये नीति अमेरिका कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
कांग्रेस सदस्य टेड योहो ने कहा कि अब दुनिया के लिए एकजुट होने और चीन को यह बताने का वक्त आ गया है कि बस बहुत हुआ। योहो ने शुक्रवार को कहा कि भारत के प्रति चीन की कार्रवाई चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा को दिखाती है। चीन इस समय कोरोना महामारी में लोगों को उलझाकर और उसके बारे में भ्रम पैदा करके वो अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना रहा है। रिपब्लिकन सांसद ने ट्वीट किया कि अमेरिका चीन की इन हरकतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।
#China's actions towards #India fall in line with a larger trend of the #ChineseCommunistParty using the confusion of the #COVID19 #pandemic as cover to launch large scale military provocations against its neighbors in the region, including #HongKong, #Taiwan, & #Vietnam.
— Ted Yoho (@RepTedYoho) June 26, 2020
एम बेरा ने चीन की आक्रमकता को लेकर जताई चिंता
इससे पहले प्रतिनिधि सभा में सबसे लंबे समय तक भारतीय-अमेरिकी सांसद रहे डॉ. एमी बेरा ने भारत के साथ सीमा पर चीन की आक्रामकता को लेकर चिंता जताई। उन्होंने ट्वीट किया, मैं सीमा मुद्दों को हल करने के लिए बल की बजाय तनाव को कम करने के वास्ते भारत के साथ कूटनीतिक तंत्र का इस्तेमाल करने के लिए चीन को प्रेरित करता हूं। एशिया मामलों की सदन की विदेश मामलों की उपसमिति के अध्यक्ष बेरा ने कहा कि वह भारत के साथ सीमा पर चीन की निरंतर आक्रामकता को लेकर चिंतित हैं।