Karachi Blast: पाकिस्तान के कराची में धमाके से 10 लोगों की मौत, घायलों की संख्या बढ़ रही, जानें वजह

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi Blast) में एक भीषण धमाका हुआ। जिसमें मरने वालों की संख्या 10 से 12 पहुंच गई है।;

Update: 2021-12-18 11:17 GMT

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi Blast) में एक भीषण धमाका हुआ। जिसमें मरने वालों की संख्या 10 से 12 पहुंच गई है और घायलों की संख्या 12 हो चुकी है। धमाके की वजह से बैंक की इमारत और पास का एक पेट्रोल पंप पूरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गया है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के शेरशाह इलाके में परचा चौक के पास शनिवार को हुए धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। फिलहाल राहत बचाव अभियान जारी है और मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। बेनजीर भुट्टो अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ साबिर मेमन ने जियो न्यूज से पुष्टि की कि विस्फोट में 12 लोग मारे गए हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि घायलों में चार की हालत गंभीर है।

पुलिस ने कहा कि ये धमाका एक नाले के पास से जा रही गैस पाइपलाइन में हुआ, जिससे नाले पर बने निजी बैंक की इमारत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने आगे बताया कि एक निजी बैंक के नीचे से एक नाला बह रहा था। जिसे परिसर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था। ताकि नाले को साफ किया जा सके। लेकिन साफ सफआई से पहले ही यह हादसा हो गया। अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि इमारत के नीचे नाले में गैसों जमा होने की वजह से ये धमाका हुआ है।

Tags:    

Similar News