13 भारतीय राजनयिकों ने परिवार संग छोड़ा पाक, अनुच्छेद-370 हटने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव जारी

भारत ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दने वाले अनुच्छेद-370 को हटाया। इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के राजनयिक संबंधों को कम करने की घोषणा की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को भी पाकिस्तान की ओर से स्थायी तौर पर रद्द कर दिया। वहीं अब खबर है कि 13 भारतीय राजनयिक अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़ चुके हैं।;

Update: 2019-08-10 13:58 GMT

भारत ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दने वाले अनुच्छेद-370 को हटाया। इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के राजनयिक संबंधों को कम करने की घोषणा की थी।

इसके बाद दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को भी पाकिस्तान की ओर से स्थायी तौर पर रद्द कर दिया। वहीं अब खबर है कि 13 भारतीय राजनयिक अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़ चुके हैं।

हालांकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि इन राजनयिकों ने स्थायी या अस्थायी तौर पर पाकिस्तान छोड़ा है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भारत वापस जाने का आदेश दिया था।  

बता दें कि दो दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि राजनयिक स्टाफ में कमी की जाएगी। भारत-पाकिस्तान के द्वीपक्षीय समझौते के तहत मिशन की कुल क्षमता 110 है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News