Japan Firing: जापान में फायरिंग और चाकूबाजी, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौत
Japan Firing: जापान (Japan) से चाकूबाजी (Stabbing) और गोलीबारी (Firing) की घटना सामने आई है। इस घटना में दो पुलिसकर्मी और एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा एक व्यक्ति घायल हो गया है।;
Japan Firing: जापान (Japan) से चाकूबाजी (Stabbing) और गोलीबारी (Firing) की घटना सामने आई है। इस घटना में दो पुलिसकर्मी और एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा एक व्यक्ति घायल हो गया है। ये मामला मध्य जापान से सामने आया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी हमलावर राइफल और चाकू के साथ एक बिल्डिंग में छुपा हुआ है। जिसके चलते वह अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
इस मामले में जापानी मीडिया की मानें, तो आज गुरुवार शाम करीब 4.25 पर पर पुलिस को सूचना मिली कि नागानो में एक हमलावर ने महिला को चाकू मार दिया है, जिसके मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी उसने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में एक व्यक्ति भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- इमरान खान समेत PTI के 80 सदस्यों पर शिकंजा, Pakistan के बाहर जाने पर लगा बैन
वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन के स्थानीय लोगों को घर के अंदर ही रहने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने निर्देश देते हुए स्थानीय लोगों को कहा है कि गैर-जरूरी कामों के कारण घर से बाहर न निकलें और घरों के गेट-खिड़कियां बंद ही रखें। इसके अलावा पुलिस ने स्कूल गए बच्चों को स्कूलों में ही रहने के भी निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी घटना के बाद से ही वह एक बिल्डिंग में छिपा हुआ है, उसके पास राइफल है। अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।