दुनिया के 100 असरदार लोगों में नरेंद्र मोदी का नाम शामिल, टाइम ने लिखा - बीजेपी ने खासतौर से मुसलमानों को बनाया निशाना
अमेरिका की टाइम मैगजीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम दुनिया के 100 असरदार लोगों में शामिल किया गया है। हालांकि साथ ही टाइम मैगजीन ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ सख्त टिप्पणी भी की है।;
अमेरिका की टाइम मैगजीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम दुनिया के 100 असरदार लोगों में शामिल किया गया है। हालांकि साथ ही टाइम मैगजीन ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ सख्त टिप्पणी भी की है। टाइम मैगजीन ने लिखा है कि बीजेपी ने भारत में खासतौर पर मुसलमानों को अपना निशाना बनाया है।
टाइम के एडिटर कार्ल विक ने कही ये बात
कार्ल विक ने लिखा कि भारत के अधिकतर पीएम हिंदु समुदाय के रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी के काम करने का तरीका ही अलग है। उन्होंने सत्ता में आने से पहले कई बड़ी-बड़ी बातें की थी। लेकिन उनकी राजनीति ने देश में उत्कृष्टता (Elitism) के साथ-साथ अनेकवाद (pluralism) को भी प्रभावित किया। कार्ल विक ने आगे लिखा कि नरेंद्र मोदी के हिंदु राष्ट्रवादी विचारधारा ने बड़ी संख्या में मुसलमानों को टारगेट किया है।
लिस्ट में ये लोग भी शामिल
1. नरेंद्र मोदी
2. डोनाल्ड ट्रम्प
3. जो बाइडेन (अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार)
4. कमला हैरिस (अमेरिका की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार)
5. नैन्सी पेलोसी (अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर)
6. शी-जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति)
7. नाओमी ओसाका (जापान की टेनिस खिलाड़ी)
8. सुंदर पिचाई (गूगल के सीईओ)
9. आयुष्मान खुराना (एक्टर)
10. रविंद्र गुप्ता (कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर)