तुर्की में फिर भूकंप के तेज झटके, 6 फरवरी से अबतक 10 हजार बार हिली धरती, जानें कितनी तीव्रता होती है खतरनाक

तुर्की में सोमवार को तीन हफ्ते बाद फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई। जानें कितनी तीव्रता होती है खतरनाक...;

Update: 2023-02-27 13:36 GMT

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 50 हजार से भी ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से अब तक तुर्की में कई बार भूकंप आ चुका है, जिससे स्थानीय लोग डर-डरकर अपनी जिंदगी को बिता रहे हैं। इसी के साथ सोमवार को तीन हफ्ते बाद इसी क्षेत्र में एक बार फिर भूकंप आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई।

तुर्की में आए भूकंप ने पहले से ही इमारतों को ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जिसके बाद अब दो दर्जन से अधिक इमारतें गिर गईं और कम से कम एक की व्यक्ति की मौत हो गई और 69 लोग घायल हो गए। तुर्की में आए भूकंप का केंद्र मलत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में स्थित है। फिलहाल यहां बचाव कार्य किया जा रहा है।

इस भूकंप में मलबे में दबे हुए लोगों को जीवित निकालने का प्रयास जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चार मंजिला इमारत के मलबे में एक पिता और बेटी फंसे हुए हैं। तुर्की में 6 फरवरी को आए भूकंप से अब तक 173,000 इमारतों को नुकसान पहुंचा था। इसके साथ ही जब से अब तक तुर्की में 10,000 भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

भूकंप की कितनी तीव्रता खतरनाक होती है

  • 0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता लगाने के लिए सीज्मोग्राफ का इस्तेमाल किया जाता है।
  •  2 से 2.9 की तीव्रता के भूकंप में हल्का कंपन पैदा होता है।
  • 3 से 3.9 की तीव्रता के भूकंप पर ऐसा प्रतीत होता है कि मानों बराबर से कोई गाड़ी गुजर गई हो।
  • 4 से 4.9 की तीव्रता के भूकंप से खिड़कियां टूटने की संभावना बन जाती है।
  • 5 से 5.9 की तीव्रता का भूकंप आता है तो घर में फर्नीचर का सामान हिल सकता है।
  • 6 से 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों की नींव हिला सकता है। साथ ही ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंच सकता है।
  • 7 से 7.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं।
  • अगर 8 से 8.9 की तीव्रता के भूकंप से इमारतों के साथ-साथ बड़े-बड़े पुल भी खत्म हो सकते हैं।
  • 9 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आने पर जमकर तबाही मच सकती है। अगर यही झटके समुद्र के पास आ जाए तो सुनामी आने की संभावना है।
Tags:    

Similar News