Twitter के बॉस Elon Musk का नया फरमान: जानें कौन से होते हैं 'Parody Accounts' जिन पर होगी अब कार्रवाई

Parody Accounts के बारे में कई लोगों ने कम ही सुना होगा कि आखिर ये अकाउंट कौन से होते हैं और क्यों इनके ऊपर कार्रवाई करने की जरूरत कंपनी को महसूस हुई।;

Update: 2022-11-07 05:31 GMT

ट्विटर (Twitter) कंपनी के बॉस के बदलते ही कई नियम बदल गए हैं। एलन मस्क (Elon Musk) ने सबसे पहले पहले स्टाफ की छंटनी और फिर ब्लू टिक के लिए शुल्क का ऐलान किया। अब नया फरमान जारी कर दिया गया है। फरमान में कहा गया है कि ट्विटर कंपनी पैरोडी अकाउंट पर सख्त कार्रवाई करने वाली है। Parody Accounts के बारे में कई लोगों ने कम ही सुना होगा कि आखिर ये अकाउंट कौन से होते हैं और क्यों इनके ऊपर कार्रवाई करने की जरूरत कंपनी को महसूस हुई।

एलन मस्क ने ट्वीट कर जारी किया नया फरमान

एलन मस्क ने ट्वीट कर खुद अपडेट करते हुए यूजर्स से कहा है कि अगर साफ तौर पर अकाउंट के ऊपर पैरोडी नहीं लिखा होगा। तो ऐसे यूजर्स के अकाउंट को बिना किसी चेतावनी के सस्पेंड कर दिया जाएगा। मस्क ने बीते दिनों सस्पेंशन से पहले चेतावनी जारी की थी। लेकिन जैसे कि ट्विटर वैरिफिकेशन कर रहा है, किसी भी तरह की चेतावनी नहीं दी जाएगी। सीधे तौर पर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा।

कौन से होते हैं पैरोडी अकाउंड्स

एलन मस्क ने आगे कहा कि इसे ट्विटर ब्लू टिक पर साइन अप करने की शर्त के रूप में मान्यता देगा। अगर कोई ट्विटर यूजर नाम बदलता है और उस पर ब्लू टिक का साइन है और यूजर ने बिना किसी सूचना के अपना नाम बदल लिया है तो ऐसे में ब्लू टिक अस्थायी रूप से हटा दिया जाएगा। इससे पहले ट्विटर ने ऐसे ही एक ब्लू टिक वाले अकाउंट पर नाम बदलने पर सीधे कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। जिसने एलन मस्क बनकर ट्विटर के खिलाफ ट्वी किया था।

जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के नए बॉस बनने के बाद लगातार कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। भारत ही नहीं दुनिया के जिन देशों में कंपनी है वहां पर भी छंटनी हो रही है। छंटनी पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि कंपनी को हर दिन करीब 40 लाख अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो रहा था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में हमारे पास छंटनी के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। 

Tags:    

Similar News