G7 Summit UK: ब्रिटेन ने जी-7 ' शिखर सम्मेलन' के लिए भारत को दिया न्योता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
G7 Summit UK: यूके पीएम बोरिस जॉन्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को इस साल आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए न्योता भेजा है।;
G7 Summit UK: यूके पीएम बोरिस जॉन्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को इस साल आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए न्योता भेजा है। इस बार 11 जून से 13 जून के बीच ये आयोजन होगा। जिसमें दुनिया के 7 दिन शामिल होंगे। जो कोरोना महामारी और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथी ही इस बार भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी न्योता भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिखर सम्मेलन 11 से 13 जून तक दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के कॉर्नवॉल में आयोजित किया जाएगा। इस बार की मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन करने वाले हैं। जहां कोरोना वायरस और जलवायु परिवर्तन जैसी साझा चुनौतियों पर चर्चा होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के अलावा अन्य लोगों ने भी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई देशों को न्योता भेजा है। ब्रिटिश उच्चायोग के एक आधिकारिक ने कहा कि ब्रिटेन जी-7 प्रेसीडेंसी का उपयोग कर प्रमुख लोकतंत्रों को एकजुट करने में मदद करेगा। ताकि दुनिया कोरोनो वायरस से उभर सके।
आगे कहा कि दुनिया की फार्मेसी भारत पहले से ही दुनिया के 50 फीसदी से अधिक टीकों की आपूर्ति कर चुका है। यूके और भारत ने महामारी के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री जॉनसन जी-7 के बाद भारत का दौरा करेंगे। बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन लगभग दो वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नेताओं से बातचीत करेंगे।