Russia Ukraine War: यूक्रेन की पुतिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश, देखें
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच रूस ने यूक्रेन (Ukraine) पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।;
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं। इस बीच रूस ने यूक्रेन (Ukraine) पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की ओर से व्लादिमीर पुतिन की हत्या करने के लिए ड्रोन से हमला (Drone Attack) किया गया है। हालांकि, रूस ने यूक्रेन के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया है।
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन ने कल यानी मंगलवार की रात को क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया था। इसको लेकर पुतिन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रूस ने यूक्रेन को चेतावनी देते हुए कहा कि हम इस हमले का जवाब जरूर देंगे, यूक्रेन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही रूस ने कहा कि हमने यूक्रेन के दो ड्रोन को मार गिराया है। हालांकि, रूस के इस दावे को यूक्रेन ने खारिज कर दिया है। जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने कहा है इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम सिर्फ अपने हक के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, हम किसी पर भी हमला नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- मां काली पर आपत्तिजनक ट्वीट के बाद यूक्रेन ने मांगी माफी, कही ये बात
बता दें कि रूस में 9 मई को विक्ट्री डे परेड होने वाली है। रूस ने साफ कर दिया है कि हम यूक्रेन के हमले से नहीं डरते हैं, हमारी परेड तय तारीख और समय पर ही होगी। साथ ही रूस ने कहा कि हमें रूस के खिलाफ एक्शन लेने का पूरा अधिकार है। वहीं, रूस ने यूक्रेन के ड्रोन हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। क्रीमिया से सांसद मिखाइल शेरेमेट ने रूस के राष्ट्रपति पर हमले के जवाब में मांग की है कि कीव में जेलेंस्की के आवास पर भी मिसाइल से अटैक किया जाए।