UNGA में इमरान खान की धमकी, बोले- न्याय नहीं मिला तो हथियार उठा लेंगे मुसलमान
इमरान खान (Imran Khan) ने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि आतंकी संगठनों (Terror Organisation) को पाकिस्तान (Pakistan) में ही ट्रेनिंग दी गई और पश्चिमी देशों ने इसकी फंडिंग की। संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में सभी नेताओं के लिए पंद्रह मिनट का समय तय होता है लेकिन इमरान खान को समय का अंदाजा नहीं रहा।;
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने जोरदार भाषण में कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध को दिए हैं, इसीलिए हमारी आवाज में आतंक (Terrorism) के खिलाफ आक्रोश है। वहीं इसके बाद बोलने आए पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान (Imran Khan) के भाषण में बौखलाहट देखने को मिली। इमरान ने यहां तक कह दिया कि अगर वह कश्मीर में होते तो बंदूक उठा लेते। उन्होंने आतंकवाद के लिए पश्चिमी देशों जिम्मेदार ठहराया।
इमरान खान को नहीं रहा समय का अंदाजा
इमरान खान ने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में ही ट्रेनिंग दी गई और पश्चिमी देशों ने इसकी फंडिंग की। संयुक्त राष्ट्र में सभी नेताओं के लिए पंद्रह मिनट का समय तय होता है लेकिन इमरान खान को समय का अंदाजा नहीं रहा।
9/11 के बाद बढ़ा इस्लामाफोबिया
उन्होंने कहा कि दुनिया में अरबों मुस्लिम हैं और हर कोने में रहते हैं। वे कई देशों अल्पसंख्यक हैं। 9/11 के बाद इस्लामाफोबिया बढ़ा है। इससे अलगाव हुआ है। हिजाब पहनना एक मुद्दा बन गया है जैसे कि यह हथियार है। यह कैसे हो रहा है? यह कैसे शुरु हुआ? 9/11 के बाद, क्योंकि कुछ लोगों ने आतंकवाद को इस्लाम से जन्मा बताया।
उन्होंने इस्लामिक कट्टरपंथ का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, केवल एक इस्लाम है। न्यूयॉर्क में कैसे पता लगेगा कि कौन सा मुसलमान अच्चा है और कौन बुरा है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है। ऐसे शब्दों का प्रयोग करना बहुत दुख देने वाले हैं और मुस्लिम आहत हैं। यूरोप के देशों में मुस्लिम समुदाय हासिए पर हैं और यही रैडिकलाइजेशन की वजह है। सीरिया में ऐसा ही हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App