यूनाइटेड नेशन डे: क्या है संगठन निर्माण के पीछे का कारण, जानें प्रमुख अंग
हर साल 24 अक्टूबर को दुनिया 'यूनाइटेड नेशन डे' के तौर पर मनाती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इस संगठन के निर्माण के पीछे का क्या कारण है।;
यूनाइटेड नेशन डे (United Nations Day): दुनिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय संगठन, यूनाइटेड नेशन (यूएन) ने 24 अक्टूबर को अपने 72 साल पूरे कर लेगा। यूनाइटेड नेशन ने इन 75 वर्षों में कई ऐसे फैसले लिए जिससे विश्व की खाई में पड़ी अनसूनी आबादी की जिंदगियां गुलजार हो पाई। आपको बता दें कि यूनाइटेड नेशन ने दुनिया में शांति, अंतरराष्ट्रीय विवादों के निपटारे, भूखमरी रोकथाम और सामाजिक एकता के लिए कई कारगर उपाए हैं। हर साल 24 अक्टूबर को दुनिया 'यूनाइटेड नेशन डे' के तौर पर मनाती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इस संगठन के निर्माण के पीछे का क्या कारण है।
संगठन निर्माण के पीछे का कारण
आपको बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भयंकर उन्माद और उत्पात का माहौल व्याप्त हो गया था। विश्व के कई देश आपस में बुरी तरह से उलझ रहे थे। ऐसे में एक संगठन की जरूरत थी, जोकि सही गलत में फर्क करके देश के बीच उपजे विवादों का निपटारा कर सके। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में सुरक्षा-शांति, जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकार आतंकवाद, लैंगिक समानता जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इस संगठन का निर्माण किया गया था।
यूनाइटेड नेशन के प्रमुख अंग
* महासभा
* सुरक्षा परिषद
* आर्थिक और सामाजिक परिषद्
* न्यास परिषद
* अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
* सचिवालय