US Election 2020: डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती में गड़बड़ी का लगाया आरोप, ट्विटर ने ब्लॉक किया ट्वीट, जानें पूरा मामला
US Election 2020: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया।;
US Election 2020: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने एक ट्वीट कर गड़बड़ी का आरोप लगाया। जिसके बाद ट्विटर ने उस ट्वीट को ही ब्लॉक कर दिया है। जानें आखिर क्या है पूरा मामला...
अमेरिका में वोटों की गिनती के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दावा करते हुए कहा कि डेमोक्रेट वोट चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। हम आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन वे अपना चुनाव मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में आगे लिखा कि हम विरोधियों को ऐसा कभी नहीं करने देंगे। जब पोलिंग बंद हो गई हो और उसके बाद भी वोट डाले जा रहे हो। ट्रंप ने कहा कि वह आज रात जल्दी एक बयान जारी करने वाले हैं। लेकिन उनके इस ट्वीट को बाद में ट्विटर की तरफ से ब्लॉक कर दिया गया और गलत जानकारी देने का आरोप भी लगाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि अब तक के रुझानों के मुताबिक, अमेरिका में जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। फिलहाल अभी भी खबर लिखने तक जो बाइडन ट्रंप से आगे चल रहे हैं। हालांकि इलेक्टोरल वोट में जो बिडेन काफी आगे हैं और अबतक 224 वोट पा चुके हैं। जबकि ट्रंप 213 वोट तक पहुंच पाए हैं। अमेरिका के 50 राज्यों में मतदान की गिनती जारी है। अमेरिका चुनाव में जीत के लिए 538 में से 270 की जरूरत है।