US में Israel-Hamas युद्ध से पनपा हेट क्राइम, 6 साल के मुस्लिम लड़के को मकान मालिक ने 26 बार चाकू से गोदा

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर बाकी देशों में भी नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका में एक शख्स ने 6 साल के बच्चे की 26 बार चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी है। पढ़ें रिपोर्ट...;

Update: 2023-10-16 05:53 GMT

Israel-Hamas War: हमास-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध का असर दुनिया के अलग-अलग कोनों में नजर आ रहा है। इसी बीच अमेरिका के इलिनोइस राज्य में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पर एक 71 साल के शख्स ने एक महिला और उसके बेटे पर एक बार नहीं बल्कि कई बार चाकू से हमला किया। पुलिस ने कहा कि उसने पीड़ितों को उनके इस्लामी होने और इजराइल व हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से चुना। साथ ही, पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मामले पर दी जानकारी

अमेरिकी पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने वाडिया अल-फयूम नाम के एक फिलिस्तीनी-अमेरिकी बच्चे और उसकी मां पर प्लेनफील्ड टाउनशिप में चाकूओं से कई बार हमला किया। लड़के पर तकरीबन 26 बार चाकू से हमला किया। इसके बाद पुलिस ने बच्चें और उसकी मां को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मुस्लिम बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, उसकी मां का इलाज जारी है। पुलिस ने मकान मालिक आरोपी जोसेफ एम कजुबा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हेट क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी

बता दें कि हाल के दिनों में, अमेरिकी शहरों में पुलिस और संघीय अधिकारी यहूदी विरोधी या इस्लामोफोबिक भावनाओं से प्रेरित हिंसा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं। यहूदी और मुस्लिम समूहों के साथ-साथ एफबीआई अधिकारियों ने धमकी भरी बयानबाजी में बढ़ोतरी की सूचना दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने मुस्लिम लड़के की हत्या को बेहद ही शर्मनाक बताते हुए इसकी आलोचना की है। साथ ही, मामले पर जांच का आश्वासन दिया है।

अब तक युद्ध में चार हजार लोगों की मौत

फिलिस्तीनी समूह हमास और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष में गाजा पट्टी के दोनों ओर लगभग 4,000 लोग मारे गए हैं। जहां इजराइल पर हमास के हमले के दौरान 1,300 लोग मारे गए, वहीं गाजा पट्टी पर जवाबी बमबारी में 2,670 से अधिक लोग मारे गए। वहीं, रविवार को दोबारा से गाजा में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई।

Tags:    

Similar News