अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: वोटर्स ने बताया, डोनाल्ड ट्रंप या जो बिडेन को किन मुद्दों पर मिलेगी सत्ता की चाबी

मतदाताओं ने कहा है कि अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस दोनों ही कई तरह से एक दूसरे से जुड़े हैं। इस महामारी की वजह से देश में करीब 2 लाख 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।;

Update: 2020-10-30 03:58 GMT

अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन चुनाव जीतने के लिए जमकर रैलियां कर रहे हैं और वोटरों को लुभाने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी मतदाताओं ने खुलकर बताया है कि किन मुद्दों पर डोनाल्ड ट्रंप या जो बिडेन के हाथों सत्ता की चाबी लग सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी मतदाताओं का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था और नौकरियां मुख्य मापदंडों में से एक हैं। जिस पर मतदाता ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन में से किसी एक को 3 नवंबर के चुनावों में अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुनेंगे।

मतदाताओं ने कहा है कि अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस दोनों ही कई तरह से एक दूसरे से जुड़े हैं। इस महामारी की वजह से देश में करीब 2 लाख 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अबतक इस खतरनाक वायरस की चपेट में 90 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं। इसका प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है। 

पेंसिलवेनिया ग्रामीण में एक छोटे व्यापीर ईथन क्लार्क ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपना व्यू रखा है। ईथन क्लार्क का कहना है कि मैं उस उम्मीदवार को अपना मत दूंगा, जिसकी वजह से मेरा व्यापार प्रभावित ना हो। मेरी राय में अर्थव्यवस्था अभी बहुत अच्छी है। वहीं, वाणिज्य विभाग ने गुरुवार को अपनी ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया कि तीसरी तिमाही में अमेरिका की जीडीपी में 33.1 तिमाही की वृद्धि हुई है।

अमेरिका मतदाताओं ने बताया क्या होगा मुद्दा

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी मतदाताओं ने कहा है कि इस बार बेहतर रोजगार का अवसर एक मुद्दा होगा। जिसे लोग तीन नवंबर को अपना मत देने जाते समय ध्याम में रखेंगे। वहीं ग्रामीण इलाकों में घरों को बनाने वाले एक छोटे ठेकेदार डेविड का कहना है कि वह अपने व्यवसाय के 25 सालों में इस साल जितना बिजी रहे हैं, उतना वह कभी नहीं रहे। मेरे अन्य सहयोगियों को अगले 6 महीने के लिए काम पर रखा गया है।  

Tags:    

Similar News