ट्रंप की उम्मीदों पर फिरा पानी : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने बाइडेन के हक में सुनाया ये बड़ा फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदों पर सुप्रीम कोर्ट ने पानी फेरते हुए तगड़ा झटका दिया है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप के उस मुकदमे को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने जो बाइडेन की जीत पर सवाल उठाते हुए टेक्सास में राष्ट्रपति चुनावों में धांधली के आरोप लगाए थे।;
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदों पर सुप्रीम कोर्ट ने पानी फेरते हुए तगड़ा झटका दिया है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप के उस मुकदमे को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने जो बाइडेन की जीत पर सवाल उठाते हुए टेक्सास में राष्ट्रपति चुनावों में धांधली के आरोप लगाए थे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि टेक्सास के पास जॉर्जिया, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन के खिलाफ केस करने का कोई वाजिब आधार नहीं है. मंगलवार को टेक्सास के रिपब्लिकन अटॉर्नी जनरल और ट्रंप के सहयोगी द्वारा मामला दायर किया गया था। इस मामले में रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने बुधवार को हस्तक्षेप करने का एक प्रस्ताव दायर किया। इस मसले पर व्हाइट हाउस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर बाइडेन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उच्च न्यायालय ने ट्रंप के आधारहीन प्रयासों को खारिज कर दिया है।
अपनी हार मानने को तैयार नहीं ट्रंप
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह अपनी हार मानने के लिए तैयार नहीं है। उनके हालिया बयानों से तो यही प्रतीत हो रहा है। हाल ही में ट्रंप ने दावा किया था कि वह चुनाव जीत चुके हैं और पद पर भी बने रहेंगे। ट्रंप चुनाव में मतदान के फर्जीवाड़े समेत धोखाधड़ी के आरोप लगाते आ रहे हैं। हालांकि राज्यों के चुनाव अधिकारियों और मीडिया ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है। बाइडेन 538 में से 306 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं।