Tik Tok App ने कोरोना वायरस पॉजिटिव बच्चों के लिए डोनेट किए साढ़े 22 करोड़ रुपये
Coronavirus : अमेरिका में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैला है, कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटो में 4000 नए पॉजिटिव मामले आने के बाद वहां स्थिति अनुकूल नहीं है। चलिए आपको बताते हैं कि अमेरिका में किस गति में कोरोना के कैसे बड़े।;
Coronavirus : कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में चिंता बढ़ गई है, चीन से निकला कोरोना वायरस इस समय दुनिया के 150 से अधिक देशों में अपना कहर बरपा रहा है। चीन ने अमेरिका और यूरोप में मदद के लिए कई मेडिकल रिसोर्सेस और अपनी टीम को भेजा है, इसी कड़ी में चाइनीस शार्ट वीडियो एप टिक टॉक (Tik Tok App) ने भी डोनेशन देने का एलान किया है।
टिक टॉक एप हॉलीवुड के स्टार आर्नोल्ड के चैरिटी में 3 मिलियन डॉलर देगा, आपको बता दें कि आर्नोल्ड की यह चैरिटी अमेरिका में उन बच्चों की मदद के लिए कार्य कर रहा है, जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव हैं।
कोरोना वायरस अमेरिका में थर्ड स्टेज पर पहुंचा
अमेरिका में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैला है, कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटो में 4000 नए पॉजिटिव मामले आने के बाद वहां स्थिति अनुकूल नहीं है। चलिए आपको बताते हैं कि अमेरिका में किस गति में कोरोना के कैसे बड़े।
Officials at the Chinese short video App #TikTok have donated $3 million to #Hollywood star #ArnoldSchwarzenegger's charity in order to help children in the #US who have been affected by the #COVID19 pandemic.#CoronaVirusUpdate #CoronavirusOutbreak
— IANS Tweets (@ians_india) March 20, 2020
Photo: IANS pic.twitter.com/qMGDYml8xz
मार्च तीसरे हफ्ते में तेजी से बढ़ा कोरोना 23 जनवरी को अमेरिका में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। वहीं लगभग 15 दिनों बात 6 फरवरी को इनकी संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। फरवरी के अंत तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अमेरिका में बढ़कर 60 तक पहुंच गई थी। मार्च तीसरे हफ्ते में कोरोना वायरस ने अमेरिका में तगड़ा हमला किया, 12 मार्च को यहां कोरोना पॉजिटिव के 1667 मामले थे, जबकि एक हफ्ते बाद 19 मार्च को इनकी संख्या बढ़कर 12 हजार के पार (12,326) पहुंच गई।