Video : पाकिस्तान में सिखों पर अत्याचार, मुसलमानों ने गुरुद्वारा तोड़कर मस्जिद बनाने की दी धमकी

विरोध स्थल पर रिकॉर्ड किये गए वीडियो में हसन के भाई को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि गुरुद्वारा को तोड़कर मस्जिद बनाई जाएगी।;

Update: 2020-01-04 04:19 GMT

पाकिस्तान में सैकड़ों मस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर पथराव किया। भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार द्वारा किया गया था। यह वही परिवार है जिसने कथित रूप से सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण करके उसका धर्म परिवर्तन कराया था।

गुस्साए मुसलमानों की भीड़ ने शुक्रवार दोपहर को गुरुद्वारा ननकाना साहिब को घेर लिया, जिससे कई श्रद्धालु अंदर फंसे रह गए। प्रदर्शनकारियों ने गुरुद्वारे को नष्ट करने और उसके स्थान पर मस्जिद बनाने की धमकी दी। धमकी देते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जगजीत कौर मेरे भाई और इस्लाम को भी नहीं छोड़ना चाहती

विरोध स्थल पर रिकॉर्ड किये गए वीडियो में हसन के भाई को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि गुरुद्वारा को तोड़कर मस्जिद बनाई जाएगी। यह भी धमकी दी कि शहर में कोई सिख न बचे और इसका नाम बदलकर ननकाना साहिब से गुलाम-ए-मुस्तफा कर दिया जाए। मोहम्मद हसन के भाई ने यह भी दावा किया है कि जगजीत कौर मेरे भाई और इस्लाम को भी नहीं छोड़ना चाहती है। 


Tags:    

Similar News