G20 Summit: ब्राजील के राष्ट्रपति का बड़ा बयान, बोले- रियो में जी-20 में भाग लेने पर पुतिन नहीें होंगे अरेस्ट

G20 Summit 2023:ब्राजील अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाला है। यह कार्यक्रम रियो में होगा। इसी बीच, ब्राजील के राष्ट्रपति का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...;

Update: 2023-09-10 07:21 GMT

G20 Summit 2023: ब्राजील जी-20 शिखर सम्मेलन का अगला अध्यक्ष बनने वाला है। अगले साल जी-20 समिट की मेजबानी ब्राजील करने वाला है और यह सम्मेलन रियो में होगा। इस संबंध में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन की मीटिंग में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

ब्राजील के राष्ट्रपति का बड़ा बयान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लूला ने कहा कि पुतिन को अगले साल के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, कहा कि उन्होंने खुद रियो बैठक से पहले रूस में होने वाली विकासशील देशों के ब्रिक्स समूह की बैठक में भाग लेने की योजना बनाई है। लूला ने कहा कि मेरा मानना है कि पुतिन आसानी से ब्राजील जा सकते हैं। मैं आपसे यह कह सकता हूं कि अगर मैं ब्राजील का राष्ट्रपति हूं और वह ब्राजील आते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार किए जाने का कोई रास्ता नहीं है। 

पुतिन के खिलाफ जारी है वारंट

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने मार्च में पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जिसमें उन पर यूक्रेन से सैकड़ों बच्चों को अवैध रूप से निर्वासित करने के युद्ध अपराध का आरोप लगाया गया। रूस ने इस बात से इनकार किया है कि उसकी सेनाएं युद्ध अपराधों में शामिल हैं या यूक्रेनी बच्चों को जबरन अपने कब्जे में ले रही हैं। पुतिन बार-बार इंटरनेशनल कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए हैं और उन्होंने दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में भी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को भेजा है।

भारत में जी20 शिखर सम्मेलन यूक्रेन में संघर्ष को लेकर मॉस्को और पश्चिमी देशों के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच हो रहा है। शनिवार को G-20 देशों ने सर्व सहमति से घोषणा अपनाया। इसमें यूक्रेन युद्ध के लिए रूस की निंदा करने से परहेज किया गया है।

Tags:    

Similar News