बड़ी खबर: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग, गृह मंत्री ने किया ये दावा

अब 3 अप्रैल को पाकिस्तान नेशनल असेंबली (Pakistan Assembly) में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।;

Update: 2022-03-29 11:52 GMT

पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर राजनीतिक संकट करीब आ गया है। 3 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान नेशनल असेंबली (Pakistan Assembly) में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के द्वारा लाया गया है। जिसको लेकर अब वोटिंग होगी।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद अहमद ने बताया कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 31 मार्च को नेशनल असेंबली में चर्चा शुरू होगी। इसकी बाद 3 अप्रैल को वोटिंग होगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए पीएम के साथ अपना समर्थन दोहराया। साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर सत्तारूढ़ पीटीआई सरकार को समर्थन देने वाली खबरों पर सिरे से खारिज कर दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान नेशनल असेंबली में औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी भी दावा किया है। पीएम इमरान ने एक रैली के दौरान पत्र दिखाते हुए दावा किया था कि उन्हें बाहरी ताकतों से धमकी भरे पत्र मिले हैं। पीएम ने दावा किया था कि पत्र में उन्हें अपना स्टैंड बदलने की धमकी मिली है और पत्र में कहा गया है कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा।

वहीं पाक गृह मंत्री ने कहा कि शांतिपूर्ण जनसभा के बाद अब सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटेनरों को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम की रैली में भारी भीड़ से पता चलता है कि पूरा देश पीएम के साथ खड़ा है। इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान नेशनल असेंबली में कुल 161 वोटों के साथ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है।

Tags:    

Similar News