Israel-Hamas War: हमास पर जमीनी हमला नहीं करेगा इजरायल, अमेरिका के कहने पर टाला फैसला

इजरायल और गाजा के बीच लगातार युद्ध जारी है। आज यानी गुरुवार को युद्ध का 20वां दिन है। कहा जा रहा है कि अमेरिका के कहने पर इजरायल ने गाजा पर जमीनी हमले को फिलहाल के लिए टाल दिया है।;

Update: 2023-10-26 03:43 GMT

Israel Hamas War Live Updates: इजरायल और गाजा के बीच लगातार युद्ध जारी है। आज यानी गुरुवार को युद्ध का 20वां दिन है। इस युद्ध से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि अमेरिका के कहने पर इजरायल ने गाजा पर जमीनी हमले को फिलहाल के लिए टाल दिया है। वहीं इससे पहले इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा था कि इजरायल गाजा पर अब जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि इजरायल कब और कैसे, इसके बारे में विस्तार से नहीं बताएंगे। हमास को खत्म करने की शपथ लेने के बाद भी इजरायल लगातार गाजा पर हमला कर रहा है। इस युद्ध में इजरायल और हमास के 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि इजरायली जवाबी हमलों में हमास के 6,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। ये हमले 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर किए गए हमले के जवाब में किए गए है। वहीं गाजा पर किसी भी आक्रमण में देरी करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है, जबकि इजरायली सैनिक और टैंक आदेश की प्रतीक्षा में हमास की सीमा पर जमा हैं। इजरायली सरकार ने बुधवार को कहा कि हमास ने करीब 220 लोगों को बंधक बनाया हुआ है, उनमें से आधे से अधिक के पास 25 विभिन्न देशों के विदेशी पासपोर्ट हैं।

इस बीच, रूस और चीन ने फिलिस्तीनी नागरिकों को सहायता पहुंचाने की अनुमति देने के लिए लड़ाई को रोकने का आह्वान किया है। चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इजरायल-हमास युद्ध पर कार्रवाई करने के अमेरिकी प्रयास को वीटो कर दिया। चीन ने कहा कि अमेरिका की ओर से पेश किया गया मसौदा प्रस्ताव "युद्धविराम के लिए दुनिया की सबसे मजबूत कॉल" को प्रतिबिंबित नहीं करता है और इससे मुद्दे को हल करने में मदद नहीं मिली।


ये भी पढ़ें- अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 लोगों की मौत

Tags:    

Similar News