WHO से जुड़े एक वैज्ञानिक का दावा - कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी बाकी, हो सकती है भयानक तबाही
WHO से जुड़े स्वास्थ्य विशेषज्ञ डेविड नाब्ररो ने कहा है कि कोरोना ने अभी रंग दिखाया ही नहीं है। ये पहली लहर थी, दूसरी लहर आनी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में कोरोना वायरस भयानक तबाही मचा सकता है।;
WHO से जुड़े स्वास्थ्य विशेषज्ञ डेविड नाब्ररो ने कहा है कि कोरोना ने अभी रंग दिखाया ही नहीं है। ये पहली लहर थी, दूसरी लहर आनी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में कोरोना वायरस भयानक तबाही मचा सकता है। बता दें कि ये बातें उन्होंने ब्रिटेन की संसद की हाउस ऑफ कॉमन्स फॉरेन अफेयर्स कमेटी से कही।
आने वाली तबाही के लिए रहें तैयार
डेविड ने कहा है कि काफी लोग सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस अब खत्म हो रहा है। लेकिन इस समय उन्हें राहत की सांस नहीं लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को आगे आने वाली बड़ी तबाही के लिए तैयार रहना चाहिए। बता दें कि डेविड ने ये चेतावनी विशेषकर यूरोप को दी है।
साइंस फिक्शन मूवी से भी बुरे हालात
डेविड ने कहा कि कोरोना वायरस ने विश्व भर की आर्थिक स्थिति को बुरी तरह से प्रभावित किया है। ऐसे में विश्वव्यापी मंदी भी देखने को मिल सकती है। वहीं इस वजह से विश्वभर में गरीबों की संख्या में भी भारी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि ये हालात उस वक्त हैं जब कोरोना वायरस शुरूआती दौर में है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस का दूसरी चरण कितना खतरनाक हो सकता है। बता दें कि कोरोना से सबसे बुरे हालात उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में दर्ज किए गए हैं।