'मसूद अजहर को लिस्ट करने की पूरी प्रक्रिया पुलवामा हमले के बाद शुरू हुई'
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की चीफ मसूद अजहर को लिस्ट करने की पूरी प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद शुरू हुई। यूएनएससी (UNSC) ने मजबूत बयान जारी किया।;
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की चीफ मसूद अजहर को लिस्ट करने की पूरी प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद शुरू हुई। यूएनएससी (UNSC) ने मजबूत बयान जारी किया।
पुलवामा लिंक बहुत स्पष्ट है, तथ्यों और सबूतों के आधार पर इसकी एक बहुत ही तथ्यात्मक प्रक्रिया है। पुलवामा लिंक बहुत स्पष्ट था, पूरी प्रक्रिया तथ्यों और सबूतों पर आधारित थी और भारत ऐसी स्थिति में था कि पर्याप्त सबूत उपलब्ध करवा सका।
Sources: Additional evidence was provided to UNSC Committee after listing of Masood Azhar was put on technical hold , collective evidence was provided linking Individual after that the committee was convinced https://t.co/LEO9Q3FDek
— ANI (@ANI) May 3, 2019
जब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की चीफ मसूद अजहर को लिस्ट करने की प्रक्रिया तकनीकी पकड़ (Technical Hold) पर डाल दी गई, तो भारत ने यूएनएससी कमेटी को अतिरिक्त सबूत उपलब्ध करवाए।
जब मसूद अजहर के जुड़े होने के सामूहिक साक्ष्य (collective evidence) दिए गए, तब कमेटी सहमत हुई। यह सभी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सूत्रों से मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App